तलपट का प्रारूप या नमूना
Trial Balance Format
तलपट मे चार खाने (Column) होते हैं। जो इस प्रकार हैं।
1. विवरण (Particular) – तलपट के इस खाने मे खाता-बही (Ledger) के प्रत्येक पक्ष के खाते का नाम लिखा जाता है।
2. खाता पृष्ठ संख्या (Ledger Folio L.F No.) – खाता-बही के जिस पृष्ठ पर खाता (Ledger) होता है। उसके पृष्ठ की संख्या इस खाने (Column) मे लिखी जाती है।
3. नाम राशि (Debit) – खाता-बही मे जिस खाते (Ledger) का शेष (Balance) Debit होता है। उसकी राशि Debit वाले खाने मे लिखी जाती है।
4. जमा राशि (Credit) – खाता-बही मे जिस खाते (Ledger) का शेष (Balance) Credit होता है। उसकी राशि Credit वाले खाने मे लिखी जाती है।
व्यापारी द्वारा तलपट तैयार करने के बाद यदि Dr. पक्ष और Cr. पक्ष का योग समान होता है। तो व्यापारी जर्नल और खाता-बही में Posting को सही समझ लेता है।